बाईक सवार युवकों ने नाबालिक छात्रा को किया अगवा,दो के खिलाफ नामजद छेड़खानी का मुकदमा
थाना क्षेत्र के दारानगर गांव निवासिनी शनिवार दोपहर भाई के साथ टार्च बनवाने जा रहीे छात्रा को जमुई पेट्रोल पम्प के पास से बाईक सवार युवकों ने अगवा कर लिया।शोरगुल होने पर जंगल मे पत्थर मजदूरों ने दौड़ाया तो किशोरी को छोड़कर दोनों बाईक लेकर भाग निकले।छात्रा की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के दारानगर गांव निवासिनी एक कक्षा नौ की छात्रा अपने सगे भाई के साथ जमुई बाजार में टार्च बनवाने जा रही थी।जमुई स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुँची ही थी कि बाईक सवार दो युवक साईकल रोककर छात्रा को बाईक पर बैठा लिए।दुराचार की नीयत से कलवारी की तरफ जंगल मे ले गये।किशोरी के बिरोध व शोरगुल सुनकर पत्थर निकाल रहे मजदूर पहुँच गये।तब तक दोनों युवक छात्रा को जंगल मे छोड़कर बाईक से भाग निकले।
छात्रा के अनुसार पत्थर मजदूर परिजन को घटना की जानकारी दिए तो घर वालों को जैसे सांप सूंघ गया।घर वाले तत्काल सौ नम्बर पर सूचना दिए।सूचना के मुताबिक पुलिस ने छात्रा को थाने ले आयी।आनन फानन में परिजन भी थाने पहुच गये।किशोरी की तहरीर पर मड़िहान पुलिस दो लोगों के खिलाफ नामजद छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज जंगल में पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला महिला का मिला शव।
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या जिले के थाना इनायत नगर क्षेत्र के पुलिस चौकी …