मीरजपुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
जनपद मीरजापुर पीआरवी 1082 थाना चील्ह अन्तर्र्गत दिनांक 24.06.2018 को समय 00.10 बजे इवेन्ट पी23061803894 को अटेन्ड करनें जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम तिलठी के पास सड़क के किनारें एक व्यक्ति बेहोशी की दशा में जमीन पर पड़ा दिखार्इ दिया, नजदीक जाकर उसको जगानें का प्रयास किया गया तो वह कुछ भी नही बोल पा रहा था। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त इवेन्ट को चौकी चेतगंज थाना चील्ह को स्थानान्तरित करते हुए घायल व्यक्ति को अपनी पीआरवी से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । उक्त व्यक्ति को होश में आनें के बाद उसका नाम पता पूछा गया तो उसनें अपना नाम डबलू पुत्र बलिराम नि0 लखनपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर बताया तथा बताया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मुझे मारपीट कर घायल अवस्था में वही पर फेक दिया गया था, उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ नही पता है। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना की सूचना उक्त घायल व्यक्ति के परिजनों केा देते हुए मामले को स्थानीय थानें को सुपुर्द किया गया ।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …