Ibn24x7news रिपोर्ट – सुजीत कुमार अदलहाट मीरजापुर ब्यूरो
मीरजापुर ! अदलहाट अन्तर्र्गत दिनांक 05.07.2018 को कालर दयालू राम ने सूचना दिया कि दुर्गा गांव के पास एक एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी 1097 तत्काल मौके पर पहुॅची तो देखा कि कालर द्वारा बताये गये स्थान पर दो व्यक्ति बेहोशी की दशा में जमीन पर पड़े हैं ! जिसमें एक व्यक्ति की सांस चल रही थी, जबकी दूसरा मरणासन्न अवस्था में हो गया था। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा जिस लड़के की सांस चल रही थी ! उसको अपनी पीआरवी में बैठाया ही जा रहा था ! कि मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुच गयी ! तथा स्थानीय पुलिस कर्मी मृत पड़े व्यक्ति को मय मो0सा0 के अपनें साथ ले गये एवं घायल व्यक्ति को पीआरवी कर्मियों ने एक प्रायवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। कुछ देर बाद उक्त लड़के को होश में आनें के बाद उसका पता पूछा गया तो वह केवल जौनपुर बता पा रहा था एवं बार-बार बेहोश हो जा रहा था। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा मामले को स्थानीय थानें को सुपुर्द कर अपनें गन्तव्य के लिए रवाना हो गयी ।
Tags मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …