Ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र मडिह़ान संवाददाता
मड़िहान मीरजापुर*
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटेहरा गांव के दीपनगर बाजार के पीछे स्थित संध्या दुबे पत्नी महेश दुबे के मकान में घुसा बरसात का पानी ।बताया जाता है कि सड़क के किनारे स्थित मकान है वही बगल में वर्षो से पानी निकलने वाली नाली स्थित था किन्तु दबंग व्यक्तियों द्वारा नाली को पाटकर कब्जा कर लिया गया जिससे बरसात का पानी बाहर निकलने के बजाय अगल – बगल के मकानों में सीधे घुस रहा है जबकि कई बार इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल व उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव तथा खण्डविकास अधिकारी रहें आमिर राम व ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान से किया किन्तु इन लोगों द्वारा सिर्फ आस्वासन ही मिलता रहा जिससे बरसात के पानी के निकलने हेतु नाली नहीं मिल सकी।बरसात के पानी घर में घुस जाने से जहाँ एक ओर लोग भयभीत बने हुये है वही घर से बाहर निकलने में कमर तक पानी बना हुआ है जिससे भय के कारण लोग अपने घर में ही कैद बने हुये है।वही शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद योगि सरकार का कोई भी व्यक्ति मौके पर जाकर समस्या को देखना नहीं चाह रहा है जिससे कि लोग अपने घर से बाहर निकल सकें।
Tags मड़िहान
Check Also
मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों संग की वीडियो कांफ्रेंसिंग
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास …