Ibn24x7news रिपोर्ट- शरद मिश्र मंड़ीहान मीरजापुर संवाददाता
मीरजापुर l पहाड़ी ब्लॉक कैम्पस में बने कमरो व उनके मरम्मत के लिए व डेंटिंग पेंटिंग के व सुन्दरियकरण के लिए एवं अन्य मरम्मत कार्य के लिए इसी वित्तिय वर्ष में 10 लाख का बजट पास कर मरम्मत कार्य विभागीय अधिकारी व अधिकारियों के चहेते ठेकेदारो द्वारा आधाअधुरा कार्य कराकर बजट तो निकाल लिया गया।पर ब्लॉक सभागार में बने कमरो के छत से पानी का टपकना,खिड़कियों के ऊपर बने छज्जे,यूरिनल घर समेत अन्य हुये कार्य यह प्रदर्षित कर रहे है की कितने बजट से कार्य कराया गया है।और कितना डकारा गया है।
ऐसे में यह सावित होता है की प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये व मनमाने तरीके से ब्लॉक सभागार के सुन्दरियकरण का कार्य बीतने वाले वित्तीय वर्ष में कराया गया है।
जिसके कार्य व उसके गुडवत्ता एवं बजट को ध्यान में रखते हुये जाँच कराने की माँग कुछ लोगो ने जिले के मुखिया जिलाधिकारी महोदय से करने की तैयारी कर रहे है
कुछ सूत्रों द्वारा पता चला की एक ही कार्य के लिए विभागीय अधिकारी व उनके चहेते ठीकेदार की मिलीभगत से दो बार बजट पास कर दिया गया।
Tags मिर्जापुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …