बिधायक की चौपाल में खुली कोटेदार प्रधान की पोल
मीरजापुर – मड़िहान तहसील क्षेत्र के पतरखुरा गांव में शुक्रवार को चौपाल लगाकर बिधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल ने ग्रामीणों vकी समस्या से रूबरू हुये और विकास की गंगा बहाने का आश्वासन दिया।गांव के लाभार्थियों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन कम दिये जाने की शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर आपूर्तिनिरिक्षक विनोद तिवारी ने कोटेदार को चेतावनी देते हुए जमानत राशि जब्त कर लिया।ग्राम प्रधान द्वारा राशन कार्ड का लाभ अपात्रों को दिये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को सत्यापन के लिए निर्देश दिया गया।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …