Ibn24x7news रिपोर्ट – अंकित मिश्रा
पड़री मीरजापुर संवाददाता
पड़री थाना छेत्र के पैड़ापुर चौकी
अंतर्गत धरमदेवा गांव में BSNL टॉवर के लिये गए उपयुक्त कराये गये 11000 वोल्टज लाइन जो की गांव के बीचोबीच ले जाया गया है जिसके तिन खँम्बे टेढ़े तथा इक खम्बा जंग लगने की वजह से लगभग लगभग जंग से कट चूका है जीससे गांव में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है गांव वालों का कहना है तारो में आये दिन शाट सर्किट होते रहते है जिससे चिंगारी नीचे गिरती रहती है जिससे उनमे दहसत का माहौल है लेकिन विद्युत् विभाग के आला अधिकारियो की नजर उस खम्भे पर नहीं पड़ती..
कई बार ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियो को सूचना देने के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी उसे देखने के लिए भी नहीं आते
Tags मिर्जापुर
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …