Ibn24x7news रिपोर्ट बेद प्रकाश मिश्र राजगढ़,मीरजापुर संवाददाताः
राजगढ़,मीरजापुर।
राजगढ़ ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खटखरियाँ के ग्राम खटखरियाँ निवासी रामजी यादव की गाभिन (प्रेगनेंट)भैस आज प्रातः पास से गये बिजली के खम्भे में स्पर्स (टच) कर गयी।जिसमे पहले से हीे हाई टेंसन का करेन्ट दौडा था और भैस को खम्भे में सटते ही भैस की मौके पर ही मौत हो गयी।इसकी सूचना नजदीकी के पशु चिकित्सालय को दी जा चुकी है।
*
Tags मिर्जापुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …