Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
अदलहाट थाना क्षेत्र के हमीरपुर गाँव निवासी स्व अशोक कुमार सिंह की विधवा पत्नी शिला सेवी अपनो से ही हार गयी है।मामला ये है की शिला देवी के पति का देहांत बारह साल पहले हो गया था जब पति का देहांत हुवा तो उस दौरान इनके दो मासूम बच्चे थे जो करीब दो साल का था और एक गोद मे था।अशोक के मरने के बाद उनकी बिधवा पत्नी के ऊपर विप्पत्ति का पहाड़ टूट गया।कुछ दिनों तक शिला देवी अपने ससुराल में रहकर जो कुछ था बेचकर अपने बच्चों का भरण पोषण करने लगी।शिला के पति के दो अन्य भाई और सास ससुरभी है, जो प्रॉपर्टी के लालच में शिला को प्रताड़ित करने लगे, अपने ससुराल से प्रताड़ित होकर शिला अपने मायके चली आयी और प्राइवेट हॉस्पिटल में दाई का काम करके अपने और अपने बच्चों का भरण पोषण करने लगी।कहते हैं जिस नारी के सर से पति का साया हट जाता है समाज उसे इह नजर से देखने लगता है कुछ इसी तरह शिला के साथ भी हुवा।आज जब शिला के बच्चे कुछ बड़े हुवे तो शिला अपने बच्चों का हक दिलाने के लिए ससुराल वालों से खूब रोती गिड़गिड़ाती बिनती करती रही किन्तु प्रापर्टी के लालची जेठ और देवर ने पीड़ित महिला को कोर्ट का चक्कर लगवाने पर बिबस कर दिया।पीड़ित महिला ने अदलहाट थाने में न्याय की गुहार लगाई है।
Tags मिर्जापुर
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …