न्याय के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला,थानाध्यक्ष का नही पसीजा दिल
दहेज की मांग को लेकर ससुराल में पिटायी,कार्यवायी के लिए पति समेत चार के खिलाफ पीड़िता ने दी थाने में तहरीर
मीरजापुर मड़िहान पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव स्थित ससुरालियों ने 22जून की रात युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।किसी तरह जान बचाकर शनिवार को सुबह अपने मायका मड़िहान पहुँची।इलाज के बाद थाने पहुची घायल सिमा न्याय के लिए पुलिस के सामने हांथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही किन्तु थानाध्यक्ष का दिल नही पसीजा।पीड़िता के मायके वाले कानून व्यवस्था को कोष रहे हैं।पुलिसअधीक्षक दरबार मे न्याय के लिए जायेंगें।
स्थानीय कस्बा निवासी पिता पप्पू स्वर्णकार ने बताया कि ससुराल में पति व ससुर द्वारा उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था।रिस्तेदारों के सामने पंचायत भी हुयी।सुलह समझौता के बाद दहेज की मांग को लेकर शुक्रवार की रात उसकी जमकर पिटाई करने के बाद देर रात घर से निकाल दिया गया।
छह वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सिमा26वर्ष की शादी पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी जगदीश के पुत्र रिंकू के साथ धूमधाम से किया था।मांग व अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिया।
पीड़िता ने पति संदीप सेठ उर्फ रिंकू,ससुर जगदीश,सास अनारकली,जेठ लवकुश के खिलाफ मड़िहान थाने में मारपीट की तहरीर दी।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर बीएस पटेल ने कहा कि विवाहिता के साथ मारपीट ससुराल में हुयी है।इसलिए पड़री में ही मामला दर्ज होगा तो दबाव बनेगा।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …