नशे में धुत होकर बाईक सवार युवक ने बाईक सवार पति पत्नी को मारा धक्का
मिर्जापुर: अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली चौराहे के पास दो बाईक आपस में भिड़ी , लखनीया दरी से पिकनिक मनाके वापस जा रहे बाईक सवार सोनू साहनी पुत्र अर्जुन साहनी 26 निवासी पाण्डेय घाट वाराणसी, रवि साहनी पुत्र पनारू साहनी 27 निवासी पड़ाव वाराणसी नशे में धुत था l तभी बाईक सवार मिथिलेश सिंह अपनी पत्नी को लेकर अहरौरा बाजार से वापस जा रहे थे l तभी नशेए धूत बाईक सवार महुली चौराहा पर आपसे में भीड़ गया l जिससे महिला बिना सिंह पत्नी मिथिलेश सिंह 50 निवासी ग्राम चकसरीया घायल हो गई, वहीं रवि पुत्र पनारू को गम्भीर घायल देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में भेज दिया गया और दोनों का अहरौरा सीएचसी में इलाज चल रहा |
रिपोर्ट आशीष पाण्डेय ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …