तीन नाबालिग लड़के रहस्यमय परिस्थिति में हुये गायब
मिर्जापुर – हलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन नाबालिग बच्चे एक साथ पिछले 15 अप्रैल से रहस्यमय परिस्थिति में गायब हुए जिसमें कि एक लड़का इलाहाबाद के नैनी पुल के पास मृत पाया गया तो एक लड़का किसी प्रकार अपने घर पहुंचा किंतु तीसरा आज तक लापता है | हलिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिंदु धइकार पुत्र कैलाश उम्र 15 वर्ष के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गुमशुदा हुये तथा मृतक लड़के के मरने का कारणों को जुटाने में लगी हुई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदु धइकार पुत्र कैलास उम्र 15 वर्ष पिछले 15 अप्रैल को अपने साथ मृतक कलेक्टर पुत्र रामासरे व अभी तक लापता सत्यम पुत्र अशोक उम्र 13 वर्ष को लेकर अपने साथ पिछले 13 अप्रैल से गायब हुआ था|
कुछ दिन बाद नैनी पुल के पास इलाहाबाद में बैधा गांव निवासी कलेक्टर पुत्र रामासरे की नैनी पुलिस को नैनी पुल के नीचे शव मिली | नैनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराया तो वही बिंदु धइकार पुत्र कैलाश उम्र 15 वर्ष के वापस घर पर आने पर तरह तरह की चर्चा हो रही है गया |किंतु कवलझर गांव के निवासी सत्यम पुत्र अशोक उम्र 13 वर्ष का आज तक पता नहीं चला है |हलिया पुलिस धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गुमशुदा सत्यम कि जहां एक ओर तलाश कर रही है वही दूसरी तरफ बैधा निवासी नाबालिक कलेक्टर पुत्र रामासरे की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत के कारणों को पता करने में लगी हुई है |
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …