मिर्जापुर* । पड़री थाना क्षेत्र के पहाड़ी भोजपुर गांव निवासी प्रेम कुमार तिवारी के पक्के मकान में पीछे से चढ़कर आँगन में उतर कर चोरो ने चार कमरों में बाहर से सिटकिनी बन्द किया जिसमें परिवार के सदस्य सो रहे थे जिस कमरे में ताला लगा था ताला तोड़कर कमरे में रखा दो बॉक्स आलमारी को तोड़कर उसमें रख्खा रजाई गद्दा कम्बल एवं बर्तन सम्पूर्ण सामान समेत हजारों रुपये का सामान उठा ले गये घटना के सम्बंध में बताया गया की पहाड़ी भोजपुर गांव निवासी गृहस्वामी प्रेम कुमार तिवारी के छोटे भाई डॉक्टर सुरेश तिवारी के कमरे का ताला टूटा देखा तो उसमें रख्खा आलमारी व दो बॉक्स को टूटे फूटे देखकर अवाक हो गये।
Tags मिर्जापुर
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …