रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
मीरजापुर l मड़िहान थाने की पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रेस वार्ता के दौरान मनोरंजन कक्ष के सभागार में शनिवार को दोपहर में पत्रकारों के समझ पेश किया उन्होंने बताया कि आरोपी युवक कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंगहर मोहल्ले का निवासी नान्हू यादव का पुत्र सनी यादव है जो कि नशेड़ी है उन्होंने बताया कि गुरुवार को उक्त ट्रक कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुन्ना लाल के पुत्र मनीष गुप्ता की थी जिसे कटरा कोतवाली में चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था जिसे आज शनिवार को सुबह मड़िहान थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह मुख्य आरक्षी जय शंकर राय आरक्षी अभिषेक कुमार तथा आरक्षी यशवंत कुमार के सफल प्रयास से मड़िहान थाना क्षेत्र के जड़िया ग्राम से
पकड़ लिया गया एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है l
Tags मिर्जापुर
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …