Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी 21 जुलाई। विद्दुत सम्वन्धी समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बंध में विकास खण्ड मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम घाट कोटरा के पंचायत भवन में आगामी 23 जुलाई को बृहद विद्दुत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम घाट कोटरा में विद्दुत समस्या समाधान शिविर 23 जुलाई को प्रातः10 बजे शुरू होगा। जिसमें विद्दुत सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण के साथ साथ नये कनेक्शन दिये जायेंगे।विद्दुत बिल जमा होने के साथ ही बिल संबंधी समस्या का समाधान किया जायेगा। शिविर में अधिशासी अभियंता रविन्द्र बाबू , सहायक अभियंता सौरभ निगम , अवर अभियंता सिद्दीकी सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी ग्राम प्रधान कालीचरन राय ने दी।
Tags मिर्जापुर
Check Also
लखनऊ शहर के 75 चौराहों एवं तिराहों पर कराई जा रही है भव्य प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग-उ0प्र0 Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लखनऊः 11 अगस्त, 2022 …