ग्यारहहजार बोल्टेज घर में उतने से युवक की मौत दो घायल
मिर्जापुर: ड्रमण्डगंज चौकी क्षेत्र के देवहट गाव मे बिती रात मे अचानक ट्रान्सफार्मर मे आग लगने से ग्यारहहजार वोल्टेज घर आगया ।जहाँ पर युवक की मौत हो गई दो युवक घायल हो गये ।स्थानीयो के मुताबिक के देवहट गाव निवासी सुबराती 42 वर्ष पुत्र सेख मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गयी गुड्ड अन्सारी 30 वर्ष पुत्र रज्जाक अली घायल हो गये नुरैसा 28 वर्ष पत्नी बाबूजी घायल हो गये । घर के बगल मे 10 केबी का ट्रान्सफार्मर लगा हुआ था रात को ट्रान्सफार्मर मे अचानक आग लग गयी ।
सुबराती अपना तार निकालने गये थे उनको करेन्ट से मौत हो गयीऔर अगल बगल के घरो मे भी करेन्ट दौडने लगा उसी के चपेट मे दो लोग और आ गये ग्रामीणो का कहना की इस ट्रान्सफार्मर मे आये दिन आग लगता रहता था और करेन्ट दौड़ता था हम ग्रामीणो ने कयी एक बार बिजली बिभाग के कर्मचारीयो को अवगत कराया । लेकिन बिजली बिभाग के कर्मचारी ध्यान नही दिये जिससे ये आज बडी घटना घट गयी ।मौके पर पहुचे ड्रमण्डगंज चौकी प्रभारी अजित सिरिवास्तव ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर पियम के लिये भेज दिये ।स्थानीय मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बता रहे है।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …