Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो मीरजापुर
मीरजापुर l अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बन इमलीया गांव से दो वारंटीयो को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया l अहरौरा थाना के गोवंश के तस्कर गैंगस्टर के मुकदमे मे माo न्यायालय अपर जनपद व सत्र न्यायालय कक्ष संo 006 के वारण्ट एस एस टि न.o 17/18 धारा 3(1) मे गैंगस्टर के वांछित बबले उर्फ बबलू पटेल पुत्र मुन्नी पटेल निवासी ग्राम बन इमलीया थाना अहरौरा, दूसरा वारंटी एस एस टि नंo 17/12 धारा 3(1) गैंगस्टर मे वांछित अभियुक्त राकेश उर्फ राकेस्वर पुत्र इन्द्रबाल बहेलिया निवासी ग्राम बन इमलीया थाना अहरौरा, वारंटी के विरुद्ध अभियान चलाकर एसआई तेजबहादुर राय व काo रत्नेश यादव ने पकड़कर जेल भेज दिया।
Tags मिर्जापुर
Check Also
मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों संग की वीडियो कांफ्रेंसिंग
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास …