राजगढ़,मडिहान ,मिर्जापुर संवाददाताः
मिर्जापुर,मड़िहान।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकरके अनिल सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ ने बी 0आर0सी 0 कार्यालय पर शिक्षकों की हुई बैठक में।पदाधिकारियों ने कहा कि यदि इसी तरह से सभी पदाधिकारियो का साथ मिलता रहा तो पेंशन बहाली के लिए शिक्षक,कर्मचारियों के आगे एक न एक दिन सरकार घुटना टेकेगी।यदि सरकार शिक्षकों की बात यदि नही मानी तो 28अक्टूबर से प्रत्येक विद्यालयों में ताला लटका रहेगा नौ अगस्त को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन में शत प्रतिशत उपस्थित होने के लोए आह्वान किया गयाहै। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संघ रामपोश सिंह,अजयकुमार सिंह,नीता जायसवाल,एजाज अहमद,नियाज उल्लाह खान,सत्य तिवारी,गुलाब चंद,धर्मेंद्र सिंह,सुनील कुमार अग्रहरी,अशोक कुमार मौर्य,बीना जायसवाल,दिनेश तिवारी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – वेद प्रकाश मिश्र
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …