Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
मीरजापुर l विंध्याचल अखाड़ा घाट पर डूबने से 17 वर्षीय युवक उदित पुत्र रामलौट निवासी ग्राम सेनपुर थाना अतरौरीया जिला आजमगढ़ की मौत l बताय जाता है की उसके परिवार के साथ 20 लोग थे आये मुंडन करने l जिसमें उदित ने अकेले चला गया गंगा जी में नहाने और वो किसी भी तरह से फंस गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई l मौके पर पहुंचे विंध्याचल चौकी प्रभारी राजेश एंव मौके पर कांस्टेबल सचिन राय और संजय सिंह पहुंचे गोताखोर सुबह 6:30 बजे से युवक को खोजने में लगी है ठंड के कारण गोताखोर पानी से बाहर निकल जा रहे है गोताखोर ने दूसरा तरीका आजमाया पानी में जाल गिराया और हजारा मंगाया , कड़ी मशक्कत के बात युवक को बाहर निकाला गया l और उसे स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस की मदद से ले जाया गया वहीं चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया l अपने परिवार का उदित इकलौता लड़का था l
Tags मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …