Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो मीरजापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री आशीष तिवारी के निर्देशानुसार में जनपद मीरजापुर में आगामी दिनों में पड़ने वाले अलविदा जुमा व ईद पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग करायी जा रही है। उक्त क्रम में थाना मड़िहान में आज दिनांक-12-06-2018 को उपजिलाधिकारी मड़िहान सुश्री सविता यादव व क्षेत्राधिकारी आपरेशन श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थानाक्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाकर पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में आने वाली समस्याओँ की जानकारी की गयी। जिसपर उपस्थित लोगों द्वारा बिजली एवं पानी के सम्बन्ध में समस्या बतायी गयी। लोगों द्वारा बतायी गयी समस्या के त्वरित निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। साथ ही पीस कमेटी की मीटिंग में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आगामी त्योहारों को एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील की गयी। उक्त अवसर पर थाना प्रभारी श्री विजय शंकर सिंह, थाने के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …