इंडिगो कर की टक्कर से एक ब्यक्ति हुआ घायल
मीरजापुर – अदलहाट वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम के पास अहरौरा की तरफ से आ रही इंडिगो कार ने अदलहाट बाजार से अपने घर जा रहे पप्पू 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय घिसियावन निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को रोड पर करते समय इंडिगो कार ने सांय 6 बजे टक्कर मार दिया ! जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया ! वहा पर मौजूद ग्रामीणों की वजह से उसे पास के निजी चिकित्सालय ले जाया गया ! जहा पर डॉक्टर ने उपचार के बाद हालत गंभीर होता देख उसे तुरंत ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ! सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां को कब्जे में लेकर थाने ले आयी
रिपोर्ट – सुजीत कुमार
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …