आज दिनांक-20-07-2018 को जनपद मीरजापुर में वाराणसी जोन की 22वीं अन्तरजनपदीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
चुनार स्थित बड़गाँवा फायरिंग रेन्ज में करायी गयी प्रतियोगिता, मीरजापुर की पुलिस टीम रही अव्वल
असाल्ट एलार्म एफिशियेन्सी रेस प्रतियोगिता में भी मीरजापुर पुलिस टीम रही विजयी
जनपद मीरजापुर में चल रही 22वीं अन्तर जनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल/रिवाल्वर/कार्बाईन शूटिंग प्रतियोगिता-2018 में आज दिनांक-20-07-2018 को जनपद मीरजापुर के चुनार स्थित बड़गाँवा फायरिंग रेन्ज में रायफल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिस्पर्धा में मिले अंकों के आधार पर जनपद मीरजापुर पुलिस की टीम को विजयी घोषित किया गया।
उक्त प्रतियोगिता आरम्भ होने से पूर्व दिनांक-19-07-2018 को उद्घाटन होने के उपरान्त आयोजित असाल्ट एलार्म एफिशियेन्सी रेस के अन्तिम टास्क का भी आयोजन किया गया, जिसमें जनपद मीरजापुर की टीम विजयी रही। इसके बाद रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में 100 गज, 200 गज एवं 300 गज शूटिंग प्रतिस्पर्धा करायी गयी, जिसमें वाराणसी जोन के जनपद वाराणसी,जौनपुर,गाजीपुर,चन्दौली, मऊ,बलिया,मीरजापुर,भदोही पुलिस की टीमों ने प्रतिभाग किया तथा सभी जनपदों के प्रतिभागियों में विजय प्राप्त करने के लिये पूरा दमखम लगा दिया।
विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को मिले अंकों के आधार पर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में जनपद मीरजापुर को विजयी घोषित किया गया तथा गाजीपुर पुलिस की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बट पर उपस्थित अधिकारीगण, निर्णायकगण तथा दर्शकों द्वारा पूरे खेल के दौरान प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया गया तथा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को बधाई दी गयी। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने हेतु उत्साहित किया गया।
उक्त अवसर पर श्री इन्द्रनाथ त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, श्री जगदम्बा सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल, डा0 जनमेजय सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल, श्री कृपाशंकर सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल के साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी व सम्मानित दर्शकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि/शरद मिश्र ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …