अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा शादी की वर्षगांठ व जन्मदिन पर भी अवकाश
स्वयं, माता-पिता व बच्चों के लिये दोनों अवसरों पर ले सकेंगे अवकाश
स्मार्ट ई पुलिसc ऐप में डेवलपर श्री निशान्त पाण्डेय द्वारा दिया गया आप्शन
जनपद मीरजापुर,वाराणसी,इलाहाबाद सहित कई जिलों में पुलिस द्वारा प्रयोग किये जा रहे स्मार्ट ई पुलिस अप्लीकेशन के माध्यम से पुलिसकर्मियों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया है तथा अप्लीकेशन के माध्यम से डेवलपर द्वारा पुलिसकर्मियों की सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी भी की जा रही है। इस अप्लीकेशन के माध्यम से पुलिसकर्मियों को मोबाईल के माध्यम से ही अवकाश, शिकायत निस्तारण, सराहनीय कार्य, सैलरी स्लिप आदि की सुविधा तो दी ही गयी है साथ ही अप्लीकेशन के माध्यम से ही एण्टी रोमियो चिन्हीकरण, मोबाईल खोया-पाया, गोपनीय सूचना आदि का विवरण अंकित कर कार्यवाही कराये जाने का भी विकल्प दिया गया है। श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में स्मार्ट ई टच कम्पनी के डेवलपर श्री निशान्त पाण्डेय द्वारा स्मार्ट ई पुलिस अप्लीकेशन के माध्यम से पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के साथ ही उनकी विभागीय समस्याओ को भी दूर करने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में स्मार्ट ई पुलिस के वेब डेवलपर श्री निशान्त पाण्डेय स्मार्ट ई टच कम्पनी द्वारा पुलिसकर्मियों को उनके बच्चों, माता-पिता एवं स्वयं के जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर भी अवकाश प्रदान करने का प्राविधान किया गया है। इस प्रकार का अवकाश पुलिसकर्मी प्रत्येक के लिये वर्ष में 01 एक बार ले सकते हैं। पुलिसकर्मियों को यह शिकायत हमेशा रहती थी कि उनके बच्चों के जन्मदिन पर या शादी की सालगिरह में उनको अवकाश नहीं मिल पाता है। स्मार्ट ई पुलिस अप्लीकेशन के माध्यम से प्रारम्भ की गयी इस सुविधा से पुलिसकर्मियों की इस शिकायत का काफी हद तक निस्तारण किया जा सकेगा। साथ ही इस प्रकार से मिलने वाले अवकाश से पुलिसकर्मी अपने परिवार के ऐसे पारिवारिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकेंगे। पुलिस सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका सभी पुलिसकर्मियों द्वारा खुले दिल से स्वागत किया गया है। इस प्रकार से पुलिसकर्मियों का अपने कार्य में रूचि बढ़ेगा व उन्हें तनाव से मुक्ति मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन भी इस सुविधा से काफी खुश होंगे तथा उनकी इस सम्बन्ध में शिकायत भी दूर होगी।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …