Breaking News

मिर्जापुर – अन्तरप्रान्तीय अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश 46 लाख रूपये कीमत की एक ट्रक में 654 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रान्ड की बरामद व एक अन्तरप्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार


Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि मिर्जापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री आशीष तिवारी द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधिकक्षक आपरेशन श्री अजयकुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार श्री सुधीर कुमार के कुशल पर्वेक्षण में आज दिनांक 18.08.2018 को प्रभारी निरीक्षक अदलहाट श्री बृजेश सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र तलाश वाछित अभियुक्त मे मामुर होकर अदलहाट बाजार में मौजूद था कि वहीं पर चौकी प्रभारी नरायनपुर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह मय हमराह के मिले। आपस में अपराध व अपराधियों के संबंध में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास सूचना मिली कि एक टक अवैध अंग्रेजी शराब लदी है जो टेगरा मोंड नरायनपर से अहरौरा की तरफ जाने वाली है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुरी पुलिस को अवगत कराते हुए टेढुवा वीर बाबा मन्दिर पर समय लगभग 16.45 बजे तक ट्रक गाड़ी नं0 RJ.14. GB -4489 से 654 पेटी अवैध अग्रेजी शराब के साथ एक नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 260/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भा0द0वि पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*विवरण पूछताँछ*
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों को हरियाणा स्थित रोहताश बाईपास पर शराब भरी ट्रक अज्ञात ड्राइवर द्वारा लाकर दे दिया जाता है तथा खाली ट्रक वही ड्राइवर ले जाता है हमें बताया जाता है कि बिहार बार्डर (नौबतपुर) पहुंचिये वहां से आपको बताया जायेगा कि कहाँ डिलीवरी करनी है। कई बार मैं गया, पटना में डिलीवरी किये हैं। मालिक के संबंध में पूछने पर बताया कि मालिक की मैं कभी नहीं देखा है न जानता हूँ केवल मोबाइल पर बात होती है। मैं बिहार ट्रक लेकर डिलीवरी करने जा रहा था। तथा एक चक्कर माल पहुचाने पर 50000/ रू0 मिलता है। छिपाव के तरीके के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग शराब ट्रक में रखकर पुट्टी की बोरी से छिपा देते तथा पुट्टी की बोरी की डिलीवरी की बिलटी बनवा लेते है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
विकास कुमार पुत्र जगराम निवासी ग्राम मुख्तयारपुर नेवादा (नवादडी) थाना काठ जनपद मुरादाबाद उ0प्र0
*बरामदी*
1. रायल स्टेज 50 पेटी 750 ML
2. रायल स्टेज 50 पेटी 375ML
3. रायल चैलेंज 110 पेटी 750 ML
4. रायल चैलेंज 55 पेटी 180 ML
5. रायल चलेज 389 पेटी 375 ML
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नाम*
1. प्र0नि0 बृजेश सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर
2. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
3. हे0का0 प्रवीण सिह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
4. का0 सन्तोष कुमार चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
5. का0 रामधनी यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
6. का0 सरताज खाँ थाना अदलहाट मीरजापुर
7. का0 रामअचल सिंह थाना चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
8. का0 नागेन्द्र सिह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …