Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
मीरजापुर हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग स्थित बरी पावर हाउस के पास गुरुवार की दोपहर तेजगति अनियंत्रित बाइक सवार दिवाल में टकराने से एक युवक की मौत हो गई।
बरौधां चौकी क्षेत्र लोहरौवं निवासी सुरेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर विश्वकर्मा घर से हलिया बाजार किसी काम से आये थे। कि जैसे ही हलिया बाजार से वापस घर की तरफ जा रहे थे कि हलिया लालगंज मार्ग बरी पवार हाउस राजमनी विश्वकर्मा के पटरी के नीचे बने पक्के मकान की दिवाल मे बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। सुरेश अपने पिता का इकलौता पुत्र था दस वर्ष पहले पिता की मौत हो चुकी हैं। शादी लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव की सुम्मारी देवी के साथ तीन वर्ष पूर्व कोर्ट मैरेज किया।मृतक के कोई संतान नही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक हलिया प्रबीण कुमार सिंह आगे की कार्यवाही मे जुट गए।शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Tags मिर्जापुर
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …