Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
मीरजापुर ड्रमंडगंज।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलजी की गुरुवार रात में ड्रमंडगंज के लोगों को निधन की जानकारी प्राप्त हुई।ड्रमंडगंज क्षेत्र के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, प्राइवेट शिक्षण संस्थान, बैंक तथा कुछ दुकानें शुक्रवार को बंद रहीं।ड्रमंडगंज बाजार शुक्रवार को अटलजी के निधन के शोक में डूबा रहा।पूर्वप्रधान दयासागर गुप्त, रामसागर शास्त्री, पूर्व क्षेत्रपंचायतसदस्य कैलाश नाथ केशरी प्रधानप्रतिनिधि लवकुश केशरी,पिंटू जी,धीरज केशरी, अनिल केशरी, डा.एके बोस संजीव, तारकेश्वर, राजेंद्र, ललितजी, आशीष सहित सभी भाजपाई शोक में डूबे रहे।सपा, बसपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अटलजी के निधन पर दुखी देखे गए।सभी विद्यालयों में शोक सभा कर अटलजी की आत्मा की शांति के लिए कुछ देर मौन रखा।उसके बाद विद्यालयों को बंद कर दिया गया।श्री हनुमान प्रसाद इंटरकालेज के प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने प्रार्थनास्थल पर विद्यार्थियों को अटल जी के बारे में जानकारी देने के बाद स्टाफ सहित विद्यार्थियों के साथ दो मिनट तक मौन रहकर अटल जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।उसके बाद विद्यालय को बंद कर दिया गया।
Tags मिर्जापुर
Check Also
बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …