अज्ञात वाहन के टक्कर से टुटे पेड़,एल टी तार भी टूटकर गिरा, कई पोल हिले
मिर्जापुर: पड़री बाजार मेंन चौराहे पर नीम का पेड़ रात्रि 11 बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से आधा पेड़ टूट कर गिर पड़ा वही बाजार में विजली ब्यवस्था के लिए दौड़ाये एल टी तार भी टूटकर बिखरगया और कई बिजली के खंभे भी टेड़ हो गए।और एल टी तार के टूटने से लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। संयोग ही सही था की घटना रात में हुई अगर दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।घटना के संबंध में पता चला है की रात्री 11 बजे कोई बड़ी वाहन पड़री चौराहा से दाढ़ीराम की तरफ जाना चाह रहा था लेकिन गाड़ी ढेर उची होने के वजह से पड़री चौराहे पर लगे नीम के पेड़ टक्कर मार दी जिससे जहा एक तरफ पेड़ गिरे है।
वही दूसरी तरफ एल टी तार भी टूटकर गिर गया।मौके पर जुटे लोगो ने इसकी सूचना विजली विभाग के अधिकारियो को दी तब जाकर लाइन डिसकनेक्ट किया गया।तार टूटकर गिरने से पूरे दाढ़ीराम रोड व पड़री बाजार में गर्मी जैसे समय मे विद्युत ब्यवस्था ध्वस्त हो गई।
और साथ ही साथ बड़ा हादसा टला,सुबह तकरीबन 8 बजे विजली विभाग व वन विभाग के अधिकारियों ने पहुचकर गिरे पेड़ को हटवाया और टूटकर गिरे एल टी तार को बनवाने का कार्य शुरू कराया गया।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …