ममता के नेतृत्व मे लड़कियों ने उठाया लड़कियों की सुरक्षा का बीड़ा.
नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था की तरफ से आज दिनांक 25. 8. 2018 को रुकमणी बालिका इंटर कॉलेज बैजनथा वाराणसी में रक्षा बंधन के उपलक्ष में लड़कियों ने आपस में एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांध कर एक दूसरे के रक्षा करने का संकल्प लिया, कार्यक्रम का संचालन नई सुबह एक उम्मीद संस्था की अध्यक्ष ममता जी ने किया उन्होंने बताया कि हम सभी लोग इस बार से एक नई मुहिम और नई सोच के साथ एक दूसरे को राखी बांधकर सुरक्षा करने का संकल्प लेते हैं और अब से यह संदेश कई महिलाओं और लड़कियों के पास जाना चाहिए|
जिससे कि वह भी अपने महत्व और सुरक्षा को समझ सके. साथी उन्हें कराटे और ताइक्वांडो सीखने हेतु जागरूक भी किया. वही विद्यालय मैं मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई गई जिसको संस्था की तरफ से पुरस्कार भी बांटे गए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पपीहा त्रिपाठी जीने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंजलि द्वितीय पुरस्कार तेजस्विनी व तृतीय पुरस्कार संध्या को दिया . संस्था की तरफ से बच्चियों को स्कूली बैग, डिक्शनरी और पेन वितरण किया गया, संस्था की वालंटियर निशा और पूजा ने सभी लड़कियों को संकल्प दिलाया कार्यक्रम के दौरान अजय, विजय, हर्षित ,चंदन ,सीमा पांडे, रवि प्रकाश आदि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार जी ने किया |
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव ibn24x7news वाराणसी
Tags उत्तरप्रदेश वाराणसी
Check Also
देवरिया – थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2023 जनपद देवरियाजनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का …