Ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र व वेदप्रकाश मिश्र
मड़िहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कलर के सूचना के आधार पर यूपी पीआरवी आरवी 1090 को लुसा के पास एक्सीडेंट होने की सूचना दिया गया और सूचना पर तत्काल पहुची पीआरवी 1090 ने कालर के द्वारा बताये गये स्थान पर एक व्यक्ति व एक महिला घायल अवस्था में जमीन पर पड़े थे मामले की जानकारी किया गया तो पता चला कि अशोक कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी निवासी अनुसार थाना मड़िहान मिर्जापुर को लेकर अपनी बाइक से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे कि घटनास्थल के पास में स्थित शिखर होटल का एक वेटर रोड पार्क करके पानी ले जा रहा था तभी बाइक सवार से वेटर की टक्कर हो गई जिससे मौके पर बाइक सवार की पत्नी व वेटर को गंभीर चोट आ गई इस पर पीआरबी कर्मियों द्वारा घायल उक्त दोनों को अपनी पीआरवी गाडी से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके परिजनों को घटना से अवगत कराया गया तथा मामले को स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दीवार भी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई
Tags मिर्जापुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई …