Ibn24x7news रिपोर्ट शरद मिश्र मडिहान संवाददाता
18 अगस्त 2018 को 1145 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान/पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक / सचिव-अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी, द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किए जा रहे पौध रोपण के 1145 वें दिन के क्रम में भारत रत्न,पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि स्वरूप जामुन के पौध का रोपण शान्ति निकेतन ,इण्टर, कॉलेज, पचोखरा, मिर्ज़ापुर के परिसर में बच्चों ने किया। पौध रोपण के समय शिवानी,नेहा,सुनीता,किरण,खुशबू, अनूप शर्मा,मुकेश कुमार,सोनू,साजन मौर्य,विजेन्द्र, अफसर अली,अरुण कुमार,चंद्र प्रकाश तिवारी,अजय सक्सेना,मन्ना लाल,आराध्य,आयुष व शिपु आदि छात्र/छात्राए साथ मे थे।
Tags मड़िहान
Check Also
सात सूत्री मांगो को लेकर, आज भी धरना रहा
टोल प्लाजा के खिलाफ कोई भी निष्कर्ष नही निकला तो, किसान आंदोलन में उतरने …