Ibn24x7news रिपोर्टर शरद मिश्र मडिहान मिर्जापुर
मड़िहान(मिर्ज़ापुर)
मंगलवार को मड़िहान तहसील के सभागार में आयुक्त मुरलीमनोहर लाल की अध्यक्षता में पचास फरियादी आये जिसमे दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।बाकी सम्बंधित बिभाग को एक पखवारे में निस्तारण के लिए निर्देश दिया गया।हसरा गांव निवासी राजेश के शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्यवायी का निर्देश दिया।आवास लाभार्थी राजेश का आरोप है कि आवास का छत ढलाई के नाम पर पैंतीस हजार रुपया ग्राम प्रधान ले लिया।बार बार कहने के बावजूद प्रधान छत नही ढलवाया।लाभार्थी की शिकायत पर जांच कर मकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव,परियोजना निदेशक विकास राजीव बनकटा,सीआरओ,डिप्टी सीएमओ डाक्टर यूएन सिंह,एसडीएम अतुलप्रकाश श्रीवास्तव,तहसीलदार सुरेन्द्र बहादुर सिंह,आपूर्ति निरीक्षक विनोद तिवारी,विजय यादव जेई बिद्युत बिभाग,खण्ड शिक्षाअधिकारी राममिलन यादव,राजगढ़ पटेहरा बीडीओ रामचंद्र राम,दिनेश सिंह,एसएचओ विजयशंकर सिंह पटेल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags मड़िहान
Check Also
पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Ibn24×7news नौतनवां महराजगंज पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक …