Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिया बीती रात्रि चनायन बांध पंचायत के अरनहवा मठ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा ।सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया। मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के थाना खुटिया इंदु निवासी पचास वर्षीय धर्म नाथ यादव के रूप में हुई है अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पारस पकड़ी योगापट्टी थाना क्षेत्र के बाइक हातिम यादव के रूप में किया गया है। मृतक अपने संबंधी को पारस पकड़ी चौक से लेकर अपने घर के लिए जाने के क्रम मेंअरनहवा मठ के समीप अज्ञात वाहन से टकरा गई । धर्मनाथ यादव अपने संबंधी को लेकर बाइक से शाम में बाजार करने पारस पकडी चौक आए हुए थे बाजार से देर शाम अपने घर से लौटने के क्रम में यह घटना हो गई ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंची थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल दोनों शव को भेजा गया है संवाद प्रेषण तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।
Tags पश्चिमी चम्पारण मझौलिया
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …