19अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलजोडर पूरे दिन चला
मझौलिया प्रखंड के भानाचक वार्ड नं 11 मे उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मंगलवार को जलकर की भूमि को अतिक्रमण कर घर बनाने वाले 19अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलजोडर पूरे दिन चला जिसमें एक दर्जन झोपड़ीनुमा घर तोड़ दिया गया।परन्तु ग्रामीणों का आरोप है कि पक्के छतदार मकानों पर खरोच भी नहीं लगा।अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुदर महत़ो ने इस अतिक्रमण के विरूद्ध उच्च न्यायालय मे वाद नं 156/2017दायर किया गया था।जिसके आलोक में इस वर्णित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों मे भूमि सुधार उप समाहर् वीडीओ ,सीओ, अंचल निरीक्षक हरिशंकर राम,तथा के पी यादव, एस एन सिंह समेत महिला पुलिस बल तैनात किया गया था।इधर सीओ ने पक्के मकान वालो को चौबीस घंटें का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अपना मकान स्वयं खाली कर ले अन्यथा प्रशासन का बुलजोडर कल भी चलेगा।
Tags बिहार
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …