
वही आक्रोशितों को समझाते हुए सांसद संजय जयसवाल ने भरोसा दिया की अगर तीन दिनों के अंदर अपराधी पकड़े नही जाते हैं, तो मझौलिया थाना प्रभारी को लाईन हाजिर होना पड़ेगा।
वही चनपाटिया विधायक प्रकाश राय ने इस घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि थाना के सामने गोली चलना।पुलिस के गाल पे
तमाचा हैं।
आपको बता दें कि मझौलिया थाना के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविन्द्र कुशवाहा से जून 2018 को फोन कर 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया. लेकिन थाना प्रभारी की लापरवाही की वजह से कोई कार्रवाई नही की गयी. नतीजतन आज सुबह लगभग 9 बजकर 8 मिनट 40 सेकेंड पर आज्ञात अपराधियों ने दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से दुकान का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए MJK अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा