Ibn24x7news रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिय
बीती रात्री हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये महज सात घण्टे में ही जौकटिया नई डीह कोइरिटोला स्थित बगीचे से दुष्कर्मी मुन्ना कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह जानकारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दी।उन्होंने बताया की मुजफ्फरपुर से एफ.एस.एल की मझौलिया आ रही है जो घटना स्थल सहित अन्य इससे सम्बंधित चीजों की जांच करेगी।वही दुष्कर्मी का मेडिकल जांच कराया गया है।इस छापेमारी दल में दरोगा रणवीर झा, बिपिन कुमार, एसबी ठाकुर, जमादार विंदेश्वर राय, पंकज सिंह सहित सभी पुलिस बल शामिल थी ।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …