आतिक्रमन कर लेने से सड़क कार्य बाधित
मझौलिया बैठनिया भनाचक पंचायत के वार्ड नंबर 8 में मुख्यमंत्री सात निशचय योजना के तहत बनने वाली ईट सोलिंग का कार्य मुसमात शांति द्वारा बीच सड़क पे बॉस का धतर लगा अतिक्रमण कर लेने से सड़क कार्य अधूरा रह गया है इस बाबत सेवा निवेरित सचिवालय कर्मी लक्छमी राम ने आंचलाधिकारी व थाना में आवेदन दे कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुप्त करने की गुहार लगाई है बता दे कि उक्त रास्ते को आती कर्मण करने से लक्छमी राम समेत रामाधार राम ,रामयोध्या राम शिव बालक राम ,हरेंद्र राम,छतु राम आदि परिवार के लोगो को पैदल भी जाना इस सड़क से दुर्लभ हो गया है बताया जाता है कि उक्त सड़क करीब 50 वर्ष से चली आ रही थी जो अतिक्रमण कर लिया गया है इस संधर्ब में आँचलाधकारी प्रबीन कुमार सिन्हा ने बताया उक्त सड़क के पैमाइस करा आतिक्रमन मुक्त कराया जाएगा |
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …