चार लीटर चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार
मझौलिया(प. च.)-शुक्रवार के दिन गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया पुलिस ने छापेमारी कर बखरिया निवासी देवकी पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार को चार लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया।यह जानकारी थाना थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि आरोपित के घर से चार लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ इसके आलोक में थाना कांड संख्या 253/18 धारा बिहार मध्य निषेद उत्पाद अधिनियम 30A के तहत आरोपित को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …