रात्रि में नोडल अधिकारियो ने ग्रामीण के संग चौपाल लगाई
कोपागंज मऊ -ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा काछीकला में रात्रि नोडल अधिकारी मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने मातहत अधिकारियों संग चौपाल लगायी ।चौपाल प्रारम्भ होते ही ग्रामीणों ने समस्याओं का अंबार लगा दिया।वही मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने समस्याओं से अवगत होते ही उसे जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिलाया। गांव में ग्राम सचिव के कभी नहीं आने की बात सभी ग्रामीणों ने उठाई तो लोगो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी ने ग्राम सचिव को सप्ताह में एक दिन शनिवार को गांव में आने का निर्देश दिया।
वही नाली,आवास,शौचालय, बृद्धा,विधवा,विकलांग पेंशन आदि शिकायतों को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया की गांव में घूमकर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर लोगो को सरकार की योजनाओ का लाभ पहुचाये।वही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना के तहत 5000 रुपया तीन किस्तों में उन सभी महिलाओ को दिया जाएगा जिनका पहली बार प्रशव के बाद बच्चा पैदा हुआ है साथ ही जननी सुरक्षा तहत मिल रहे 1400 रुपये मिलते रहेंगे।
सोमवार की रात्रि काछीकला गांव में नोडल अधिकारी नियुक्त मुख्यचिकित्सा अधिकारी हरिश्चन्द ने चौपाल लगाकर जन समस्याओं से अवगत हुए। लोगो की शिकायत पर ग्राम सचिव को निर्देश दिया की विकलांग पेंशन में पात्र लाभार्थियों को जो छुटे हुए हैं उनकी जांच कर उनको योजना का लाभ दिया जाय।वही ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि लोग सरकार की कई योजनाओं से वंचित हैं इस अधिकारी ने कहा कि जो पात्रता के अंतर्गत आएंगे उन्हीं को योजना का लाभ मिलेंगा न कि अपात्र लोगो को।वैसे हम सभी जल्द ही गांव का दौड़ा करने आएंगे और घर घर घूमकर जांच करने के बाद जो पात्र होगा उस लाभार्थी को योजना का लाभ दिलायेंगे।ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत पर लगभग 6 महीने पहले श्रावस्ती मॉडल के तहत अधिकारी जांच के लिए आये थे ल के झा, डी ओ ए जी,ए डी ओ ई,सेक्रेटरी,भारत भीम जनार्दन,प्रमोद राय,दिवाकर मिश्रा, अनिल राय,एवम ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण मौजुद रहे।
रिपोर्ट सिद्धार्थ मौर्या ibn24x7news मऊ
Tags उत्तरप्रदेश मऊ
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …