Breaking News

मऊ: दूरसंचार सेवाएं खस्ताहाल उपभोक्ता हो रहे परेशान 

दूरसंचार सेवाएं खस्ताहाल उपभोक्ता हो रहे परेशान 
वालीदपुर (मऊ) : देश की कई अग्रणी दूरसंचार कंपनिया की खस्ताहाल सेवा के कारण एक तरह उपभोक्ताओ की जेब ढीली हो रही है , वही मोबाइल पर वार्तालाप करना मुश्किल हो गया है । क्षेत्र के ओटनी गांव में बीएसएनएल एयरटेल आईडिया तीनो कंपनिया के टावर लगाए गए परन्तु आये दिन उपभोक्ताओं को ख़राब नेटवर्क की वजह से परेशानी होती है । बीएसएनएल के टावर की सेवा तो सबसे बेकार हो चुकी है इसकी वजह से मोबाइल पर बात करते काल ड्राप हो जाती है । और बैलेंस भी कट जाता है फिर विभागीय अधिकारयों को कोई फर्क नहीं पङ रहा । इन कंपनियो का भी लूज नेटवर्क ग्राहकों को रूला रहा है ।
क्षेत्र के गौरव सिंह बगिश सिंह सतीश कहते है की बीएसएनएल की ख़राब सर्विस के चलते आईडिया व एयरटेल की सिम ख़रीदा गया परन्तु इन कंपनियो की नेटवर्क से भी ठीक नहीं है । इससे उपभोकता को आये दिन मुसीबत झेलनी पड़ रही है ।
 
रिपोर्ट सिद्धार्थ मौर्या ibn24x7news मऊ

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …