Ibn24x7news रिपोर्ट सिद्धार्थ मौर्या संवाददाता मऊ उ प्र
मधुबन ( मऊ ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के दुबारी से परसिया जयरंगिरि मार्ग आगे जाकर क्षेत्रीय भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर के गांव बलिया जनपद के तगुनिया तक जाती है । अपनी बदहाली के चलते यह इस समय आवागमन की दृष्टिकोण से जानलेवा साबित हो रही है । बातिश होते ही पुरे सड़क तालाब में बदल जाती है । इसके बावजुद नव निर्माण की कौन कहे सड़क की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है ।
स्थानीय बाजार से दुबारी होते हुए जनपद की सिमा पर स्थित परसिया जयरामगिरी तक जाने वाला पूरा मार्ग वैसे तो गड्ढे में तब्दील है ।लेकिन दुबारी से परसिया जयरामगिरी तक तो सड़क एक दम टूट गयी है । इस सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढे बारिश के पानी से लबालब भर जाते है । जिसे वाहन चालक समझ नहीं पाता है । गड्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाता है । सबसे बड़ी बात की इसी मार्ग पर क्षेत्रीय सांसद का घर भी पङता है । घाघरा में बाढ़ आने पर इसी मार्ग पर प्रशासन के साथ ही जन पर्तिनिधियो की गाड़ी भी दौड़ती है । मार्ग की बदहाल हालात से परशान होकर ग्रामीण शासन का ध्यान अक्रष्ट कराने के लिए अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की तैयारी में है ।
।
Tags उत्तरप्रदेश मऊ
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …