इन्डिया मार्का के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में मारपीट
खुरहट ( मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार के दिन सुबह 9:00 बजे पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डण्डे व ईट चलने से 5 लोग घायल हो गए। आप को बता दे कि उमती ग्राम सभा के गोपालपुर मौजे में इन्डिया मार्का हैन्डपम्प के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डण्डे व ईट चलने से 5 लोग घायल हो गए जिसमें एक पक्ष से बेचन पुत्र लछिराम उम्र 16 वर्ष व केसरी देवी उम्र 45 वर्ष का सर फट गया और रामअवध पुत्र स्व दीपचन्द उम्र 55 वर्ष के दाहिने हाथ में लाठी लगने से हाथ फटने से गम्भीर रूप से घायल हो गए और पक्ष से राम प्रवेश पुत्र बिहारी राम उम्र 45 वर्ष व राजेश पुत्र रामकृत के सर में चोट लगने से दोनों घायल हो गए। 100 नंबर डायल करने पर दोनों पक्ष थाने पहुँचे और पुलिस की देखभाल में दोनों पक्षों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पर ईलाज कराया गया और डाक्टरी मुवायने के बाद दोनों पक्षों पर धारा 323 व 504 में रानीपुर थाना के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
रिपोर्ट सिद्धार्थ मौर्या ibn24x7news मऊ
Tags उत्तरप्रदेश मऊ
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …