Breaking News

भीलवाड़ा – खनन प्रभावित क्षेत्रों के श्रमिकों व परिजनों की. टीबी एवं सिलिकोसिस जांच के लिए कैम्पों का आयोजन 4 सितम्बर से

Ibn news Team

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाडा, 03 सितम्बर। चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में श्रमिकों एवं उनके परिजनों को अपने निवास स्थल व कार्यस्थल के नजदीक ही टीबी एवं सिलिकोसिस की जांच सुविधा का लाभ देने के उद्देश्य से 4 सितम्बर बुधवार से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलिकोसिस वेन आरजे 06 पीए 6606 के द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को टीबी एवं सिलिकोसिस जांच की सुविधा का लाभ निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिले में 4 सितम्बर से 27 सितम्बर तक सिलिकोसिस वेन के द्वारा चलाए जाने वाले जांच शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए कैम्प प्लान अनुसार सीएचसी/पीएचसी पर लगाये जाने वाले स्वास्थ्य जांच शिविरों में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिविर स्थल पर आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की सुनिश्चिता कर श्रमिकों व परिजनों को निःशुल्क जांच व उपचार का लाभ दिया जायेगा तथा आमजन की जागरूकता एवं सेहत की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य शिक्षा भी दी जायेगी।

*सिलिकोसिस वेन द्वारा यहां लगेगें कैम्पः-*

सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में श्रमिकों एवं उनके परिजनों को अपने निवास स्थल व कार्यस्थल के नजदीक ही टीबी एवं सिलिकोसिस की जांच सुविधा का लाभ देने के आसीन्द ब्लॉक के दांतडा में 4 सितम्बर को व नेगडिया में 17 सितम्बर को जांच शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार बिजौलिया ब्लॉक के आरोली में 5 सितम्बर को, बांका में 11 सितम्बर को, तिलस्वां में 19 को, छोटी बिजौलिया में 24 को व गणेशपुरा में 27 सितम्बर को तथा गंगापुर ब्लॉक के चावण्डिया में 6 सितम्बर को, सागरिया में 23 सितम्बर को, रायपुर ब्लॉक के टुंग्रच में 9 सितम्बर को, माण्डल ब्लॉक के देवाखेडा में 10 सितम्बर को, माण्डलगढ ब्लॉक के धाकडखेडी में 12 सितम्बर को, जालिया में 25 सितम्बर को, गुलाबपुरा ब्लॉक के आन्दीपुरा में 18 सितम्बर को तथा करेडा ब्लॉक के शिवपुर में 20 सितम्बर को व लादुवास में 26 सितम्बर को जांच शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

About IBN NEWS

Check Also

भारत स्काउट गाइड ने नवनियुक्त उप जिला कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट

भीनमाल (मनीष दवे) – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सीओ जालोर सवाई सिंह राठौड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *