भागलपुर – जगदीशपुर थाना के समीप एक ओवर लोड हैवा तीन दुकानो को तोड़ते हुए सरपंच के घर जा घुसा
जिससे की काफ़ी नुकसान हुआ और ग्रामिनो ने हैवा ड्राइवर का जमकर पिटाई कर दिया जिसमें की ड्राइवर घायल हो गया ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला सरपंच राजीव साह ने बताया की ड्राइवर नसे मे धुत था जिस कारण हैवा तेज रफ्तार से चालाने से हैवा अनियमित हो जाने से से दुकानो का काफ़ी नुक़सान हुआ हैं दुकान मालिक छोटु मंडल ने बताया की हमलोग काफ़ी समय से इस जगह पर दुकान चला रहे हैं हैवा नम्बर Br10gr-7086
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …