Ibn24x7news रिपोर्ट रजनीकांत मिश्रा
भदोही: सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने पशुओ के खिलाफ एक अभियान चलाया है।कि गौ हत्या बन्द हो।उसी रास्ते पर औराई के विधायक दीनानाथ भाष्कर जी भी पशु आरोग्य मेला यानी पशु पालन के समाहरोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में फिता काट कर किया उद्धाटन।ये कार्यक्रम औराई वि०ख०लसमड़ा में हुआ।जिसमें डॉ सुरेन्द्र सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,डॉ आर.वी.मौर्य मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद जिला अधिकारी भदोही आदि लोग मौजूद रहे।
Tags भदोही
Check Also
कोठीभार पुलिस टीम द्वारा मॉ की डांट से घर छोड़कर चले जाने वाले नाबालिग की तलाश कर परिवारवालों को सकुशल किया गया सुपुर्द
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक …