Ibn24x7news रिपोर्ट कलीम
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए-
भटनी-भटनी क्षेत्र के जिगिना दीक्षित गाँव के गौसेवक मुकेश दीक्षित जो गण्डक नदी के किनारे एक गौशाला चलाते हैं।इन्होंने गायों की देखभाल शुरू से की है और इनके चारे व रहने सहने को सुविधा जनक बनाने का इंतेज़ाम करने में भी ये दक्ष हैं।जिन्हें ठाकुर देवरिया गाँव मे एक स्वतंत्रता सेनानी की पुण्य तिथि के अवसर पर एक सम्मान समारोह में भटनी के जिगिना दीक्षित गाँव के युवा गौसेवक मुकेश दीक्षित को सबसे कम उम्र के गौसेवक के रूप में नवाज़ा गया।इन्हें आरएसएस के प्रदेश स्तर के मंत्री ने सम्मानित किया।मुकेश दीक्षित शुरू से ही समाजसेवी स्वभाव के रहे हैं और अपनी गौशाला में ये गायों की देखभाल भी ख़ूब करते हैं।चाहे सर्दी ही या गर्मी और बरसात ये गायों की सुरक्षा का पूरा इंतेज़ाम करते दिखते हैं।
Tags भटनी
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …