भागलपुर घाघरा नदी पर बने पक्के पुल के निचे बम मिलने से सनसनी
भागलपुर घाघरा नदी पर बने पक्के पुल के निचे बम मिलने से उस वख्त सनसनी फैल गयी जब पुल के निचे छोटे छोटे बच्चे मछली मार रहे थे उन बच्चों की नजर जब पुल के पांचवें और छठे पाय के बीच एक पालेथीन में रखे गोल वस्तु पर पड़ी उन बच्चों ने पालेथीन में गोल पड़ी वस्तु को खिलौना समझकर खेलने लगे तभी खेलने वाले बच्चों के पास उन बच्चों की नानी भी आ गयी बताया जाता है कि जब नानी ने पालेथीन खोलकर अंदर से गोल वस्तु को बाहर निकाला तो नानी के हाथ पांव फूल गये बम देखते ही नदी किनारे फेंककर शोर मचाने लगी संयोग अच्छा था कि बम विस्फोट नही हुआ और ना ही किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटी इसी बीच पुल के निचे बम मिलने की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी भागो भागो की शोर से पुरे इलाके के लोगों की एक बड़ी भीड़ मौके पर जमा हो गयी|
इसी बीच किसी ने इस की सूचना मईल पुलिस को दे दिया सूचना पर मईल थाने के थानाध्यक्ष मिथलेश राय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर बम का निरीक्षण किया तथा इसकी सूचना अपने उच आला अधिकारियों को दिया !अधिकारियों ने बमनिरोधी दस्ते को मौके पर बुलाकर हैंडग्रेनेड बम को निष्क्रिय कराया बम निरोधक दस्तों ने बताया कि यह बम हाई क्वालिटी का हैंड ग्रिनेड बम है इस हैंडग्रेनेड बम मिलने से इलाके में तरह तरह का लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
मवई अयोध्या – जबरन दरवाजा निकालने पर तुले दबंग
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS पीड़ित ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार अयोध्या – …