थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल
देर रात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय ने दो थाना क्षेत्र के प्रभारियों का कार्य क्षेत्र बदला है।
इस क्रम में सुकरौली चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्रा को हनुमानगंज का थानाध्यक्ष तो वह पहले रहे दिलीप कुमार पांडेय को पुलिस लाइन, रामकोला में उप निरीक्षक रहे अमरेंद्र कनोजिया को बरवा पट्टी का थानाध्यक्ष बनाया गया है ।
रिपोर्टर- विकास मारोदिया /ओम प्रकाश कुमार ibn24x7news कुशीनगर
Tags उत्तरप्रदेश कुशीनगर
Check Also
कोठीभार थाने पर मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक …