सांड़ के हमले से घायल महिला शिक्षा मित्र की मौत
नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर कालीका मजरा सदधु गांव निवासी महिला शिक्षा मित्र बीना श्रीवास्तव जो ग्राम पंचायत बसंत पुर कालिका के मजरा सिध्दू गांव निवासी शिक्षामित्र के पद पर तैनात थी अपने पति बलदेव प्रसाद श्रीवास्तव के साथ निजी कार्य हेतु नानपारा गई हुई थी । वापसी के दौरान नवाबगजं नानपारा मार्ग पर अवधूत गांव कें चौराहे के मार्ग पर लड़ रहे दो सांडों कें चपेट में आ जाने से हुआ हादसा। बीना श्रीवास्तव अपने पीछे 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान व 12 वर्षीय महक, 8 वर्षीय पुत्र मयंक को छोड़कर गई।
विनोद गिरि ब्लॉक अध्य़क्ष आदर्श समायोजित शिक्षक/शि.मित्र वेल.एसो. इकाई नवाबगंज, बहराइच ने अपनी पूरी कार्यकारणी कें साथ गहरा दुख व्यक्त किया।
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर नए छात्रों का हुआ यज्ञोपवीत फहराया तिरंगा
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धदाता आश्रम में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय …