बगहा:- ट्रेन की चपेट में आने से नेत्रहीन व्यक्ति की मौत हो गयी
बगहा(8जून2018):-बगहा स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास गाड़ी में भीख मांगने वाले नेत्रहीन व्यक्ति की डाउन मडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर आरपीएफ और जीआरपी के कांस्टेबल पहुँचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए। जीआरपी रामकुमार शर्मा ने बताया कि लाइन क्लियर नही होने के कारण गाड़ी आउटर सिग्नल पर रुकी हुई थी । ऐसी संभावना है कि भीख मांगने हेतु बोगी बदलने के क्रम में गाड़ी चल दी होगी और ट्रेन में चढ़ने के हड़बड़ी में पैर फिसल गया होगा जिससे ट्रेन की चपेट में आने से मौत की घटना हुई होगी। मृत शव को आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त कारवायी के तहत पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की प्रकिया किया गया। जीआरपी के रामकुमार ने बताया कि अभी तक मृतक नेत्रहीन की पहचान नही हो सकी है। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में नियमानुसार रखा जाएगा।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …