डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी
जहानाबाद फतेहपुर थाना चांदपुर ग्राम सठिगवा निवासी मैकू पुत्र रामपाल उम्र 70 वर्ष, भूपेंद्र पुत्र शिव गोपाल निवासी सठिगवा अपनी रिश्तेदारी रमईपुर कानपुर नगर से वापस अपने गांव जा रहे थे तभी अमौली रोड स्थित कोल्ड स्टोर के नजदीक डीसीएम तथा बाइक की जोरदार टक्कर हो गई|
जिससे मौके पर दो की मौत हो गई एक गंभीर रूप से युवक जख्मी हो गया जख्मी युवक अज्ञात है पुलिस मौके पर पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट जितेंद्र विश्वकर्मा अमौली ibn24x7news
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
पर्यावरण संतुलन के लिए लगाएं वृक्ष; देवेंद्र कुमार गुप्ता
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। कौड़ीराम ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स प्रशन देवेंद्र कुमार गुप्ता के …